Bigg Boss 16 Winner MC Stan: एमसी स्टैन बने बिग बॉस 16 के विनर, ट्रॉफी के साथ मिले ये इनाम #BiggBoss16 #MCStan #Winner

Bigg Boss 16 Winner Live Updates: एमसी स्टैन ने जीती ‘बिग बॉस 16’ की ट्रॉफी और इसी के साथ यह सीजन भी खत्म हो गया है. 4 महीनों तक सभी कंटेस्टेंट्स ने यहां तक पहुंचने के लिए हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन खेल का दस्तूर ही यही है कि जीत सिर्फ एक की ही हो सकती है.

नई दिल्ली: Bigg Boss 16 Winner Name: एमसी स्टैन ‘बिग बॉस 16’ के विनर बन चुके हैं. वहीं, ‘बिग बॉस मराठी’ के विनर शिव ठाकरे इस सीजन में फर्स्ट रनर-अप रहे. ऐंड मौके तक दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन एमसी स्टैन ने अपने साफ बोलने के तरीके से बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले दर्शकों का ज्यादा प्यार बटोरा. इनके अलावा प्रियंक चहर चौधरी सेकंड रनर-अप बनीं. अब एमसी स्टैन को इस जीत के लिए देशभर के लोगों से खूब शुभकामनाएं और प्यार मिल रहा है.

जीत से पहले प्रियंका को मिल चुके हैं 25 लाख रुपये

ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट बने शिव ठाकरे, प्रियंका चहर चौधरी, अर्चना गौतम, एमसी स्टैन और शालीन भनोट. हालांकि, इनमें से पहले शालीन भनोट सबसे कम वोट मिलने के कारण बाहर हो गए.

उनके बाद अर्चना गौतम का सफर भी शो में खत्म हो गया, जिन्होंने अपनी जीत के लिए पूरे सीजन कोई कसर नहीं छोड़ी. इनके अलावा काफी समय पहले शो के बीच में ही प्रियंका चहर चौधरी ‘माय ग्लैम’ की विनर बन गई थीं, जिसके लिए उन्हें 25 लाख रुपये मिल चुके हैं. हालांकि, स्टैन की जीत की किसी ने शायद कल्पना भी नहीं की होगी

फिनाले में सनी देओल और अमीषा पटेल ने जमाया रंग

बता दें कि ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले को इसी सीजन के एक्स-कंटेस्टेंट्स ने और ज्यादा रोमांचक बना दिया है. सभी ने अपनी शानदार परफोर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी. इनके अलावा सनी देओल और अमीषा पटेल ने भी शो में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए. दोनों ही अपनी अगली फिल्म ‘गदर 2’ का प्रमोशन करते हुए नजर आए. वहीं, अब्दू को ‘गदर’ के तारा सिंह के अंदाज में देखा गया.

विनर को मिलेंगे ये गिफ्ट्स

बिग बॉस के इतिहास में पहली बार कोई फिनाले एपिसोड 5 घंटों का देखने के लिए मिला. वहीं, विनर के प्राइज की बात करें तो विजेता को ट्रॉफी के साथ 31 लाख 80 हजार रुपये कैश और चमचमाती ग्रैंड आई 10 निओस भी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: