ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 में बेलारुस की अरीना सबालेंका ने एलेना रिबाकिना को हराकर महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. सबालेंका ने पहली बार कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. अब रविवार को पुरुष सिंगल्स का फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसमें सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सामना ग्रीस के एस.सितसिपास से होगा.
बेलारुस की अरीना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. शनिवार को मेलबर्न के रॉड लेवर एरीना में खेले गए फाइनल मुकाबले में सबालेंका ने कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला दो घंटे और 28 मिनट तक चला. सबालेंका ने पहली बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है, वहीं रिबाकिना दूसरी बार ग्रैंड स्लैम जीतने से चूक गईं. 22वीं सीड रिबाकिना ने पिछले साल विम्बलडन का खिताब जीता था.
बेलारुस की अरीना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. शनिवार को मेलबर्न के रॉड लेवर एरीना में खेले गए फाइनल मुकाबले में सबालेंका ने कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला दो घंटे और 28 मिनट तक चला. सबालेंका ने पहली बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है, वहीं रिबाकिना दूसरी बार ग्रैंड स्लैम जीतने से चूक गईं. 22वीं सीड रिबाकिना ने पिछले साल विम्बलडन का खिताब जीता था.
Your #AO2023 women’s singles champion, @SabalenkaA 🙌@wwos • @espn • @eurosport • @wowowtennis • #AusOpen pic.twitter.com/5ggS5E7JTp
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 28, 2023
र्नामेंट में सिर्फ एक सेट हारीं
एरिना सबालेंका को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के दौरान सिर्फ एक ही सेट में हार मिली। वह भी फाइनल ही मुकाबले में। इससे पहले उन्होंने सभी मैचों को दो सेटों में ही अपने नाम कर लिया था। सेमीफाइनल में सबालेंका ने पोलैंड की मैग्डा लिनेट को हराया था। पिछले साल सबालेंका ने यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं लेकिन वहां उन्हें हार मिली। हालांकि सबालेंका दो बार महिला डबल्स के ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं।
2023 में लगातार 11वीं जीत
एरिना सबालेंका की यह 2023 में लगातार 11वीं जीत है। उन्होंने इससे पहले एडिलेड इंटरनेशनल-1 को भी जीता था। वहां फाइनल मुकाबले में सवालेंका ने चेक रिपब्लिक की खिलाड़ी को हराया था। पिछले साल के अंत में डब्ल्यूटीए फाइनल्स के खिलाबी मुकाबले में उन्हें हार मिली थी। लेकिन सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 एगा स्वातेक को हराया था।