Nail Fungus: नेल फंगस को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, नहीं होगी दिक्कत

Nail Care Tips:नाखून केवल हमारे शरीर की खूबसूरती को ही नहीं बढ़ाते हैं बल्कि हमारी शारीरिक

स्वास्थ्य को भी दिखाते हैं. कई बार नाखून पर चोट लगने नाखून के टूटने या ठीक से सफाई ना होने के

कारण नेल में फंगस की समस्या हो जाती है. तो ऐसे में आप घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं.

Nail Fungus: बात की जाए नाखूनों (Nails) की तो हमेशा से इन्हें हमारे हाथ पैरों के सौंदर्य से जोड़ा जाता है. मगर नाखून (Nails) केवल हमारे शरीर की खूबसूरती को ही नहीं बढ़ाते हैं बल्कि हमारी शारीरिक स्वास्थ्य को भी दिखाते हैं. यानी कि शरीर में किसी भी तरह की पोषक तत्वों की कमी होती है या फिर कोई बीमारी पनप रही होती है तो ऐसे में इसके लक्षण हमारे नाखूनों पर साफ दिखाई देते हैं. आपको बता दें कि कई बार नाखून पर चोट लगने, नाखून के टूटने या ठीक से सफाई ना होने के कारण नेल में फंगस की समस्या हो जाती है. वैसे तो नेल फंगस के और भी कई कारण होते हैं, लेकिन अगर आपको इसके शुरुआती लक्षण नजर आने लगे हैं तो आपको इसकी रोकथाम का ध्यान जरूर देना चाहिए. ऐसे में आप उसको रोक भी सकते हैं. चलिए हम यहां आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप नाखूनों के फंगस से छुटकारा पा सकते हैं.

 

इन तरीकों से नाखूनों के फगस से पाएं छुटकारा

अजवाइन का तेल

नाखूनों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आप अजवाइन के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.  इसके लिए आप अजवाइन के तेल को डायरेक्ट यूज़ ना करें. इसे इस्तेमाल करने के लिए दो बूंद ही काफी होती है. इसके लिए एक छोटा चम्मच नारियल या फिर जैतून के तेल में इसे मिक्स कर ले और फिर नाखून पर लगा ले. इससे नेल फंगस को दूर करने में आपको काफी सहायता मिलेगी.

सिरका (vinegar)

सिरका एंटीमाइक्रोबॉयल होता है. यह त्वचा पर किसी भी तरह की फंगस को दूर करने में मदद करता है. आप एक कप सिरके को 4 कप पानी में मिक्स कर लें. इस पानी में अपने हाथ और पैर के नाखूनों को डीप कर ले. 20 मिनट तक डिप करने के बाद हाथ और पैरों को पोंछ ले.

 

बेकिंग सोडा (Baking soda)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: