राजस्थान के भीलवाड़ा से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है . जहां पर भाई अपनी बहन के ससुराल भात भरने उसके ससुराल बैलगाड़ी से पहुंचे .
गांव वालों ने भाइयों का जगह – जगह स्वागत किया . लोगों का कहना है कि पुराने जमाने के रीति – रिवाज आज भी अपनी पहचान बनाए हुए है . लग्जरी गाड़ियों की बजाए सजी – धजी बैलगाड़ियों पर सवार होकर पहुंचे भातियों को देखकर लोग मोबाइल में कैद करने लगे . बैलगाड़ियों के पहियों से चर चर आवाज आ रही थी , नाचते – गाते लोगों ने पुराने दौर को यादों में ताजा कर दिया .