यॉर्कर बाल क्या होती है? | What is Yorker Ball

एक परफेक्ट यॉर्कर गेंद तब मानी जाती है जब गेंदबाज किसी बल्लेबाज के जूते व बल्ले के बीच में पूर्ण लंबाई से गेंद करता है और ऐसे में उसका निशाना सिर्फ और सिर्फ स्टंप होते हैं और गेंद के मिस होने की स्थिति में बल्लेबाज के बोल्ड होने का पूरा चांस होता है . कुल मिलाकर यॉर्कर गेंद उस गेंद को कहते हैं जो बल्लेबाज के स्टंप के सामने सीधे टप्पा खाती है . लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह इस गेंद के माहिर गेंदबाज हैं .


सबसे पहले हम यह जाने के आखिर यॉर्कर बाल होती क्या है। यॉर्कर बाल एक फुल लेंथ पर फेकि गई बाल होती है जो बल्लेबाज के जूतों और बैट के बीच की गैप में डाली जाती है। जिसको एक परफेक्ट यॉर्कर बाल कहा जाता है, इस बाल को खेलने में बैट्समैन को सबसे ज्यादा कठिनाई होती है। और अधिकतर बार यह बॉल बल्लेबाज के स्टंप को बिखेर कर रख देती है। या यह भी कह सकते है के कई बार बल्लेबाज को जख्मी भी कर देती है।



वैसे यॉर्कर बाल को हम एक फुल लेंथ डिलीवरी भी कह सकते है। जिसको बैट्समैन के पैरो पर निशाना लगा कर फेंका जाता है, जिससे अगर बैट्समैन से थोड़ी भी चूक होती है तो वह आउट हो जाता है। यॉर्कर डालते वक़्त आपको कुछ चीज़ो का ध्यान रखना होता है जिससे आप एक परफेक्ट यॉर्कर डाल सके।

यॉर्कर बॉल कब और किसने फेका था?
वैसे तो यॉर्कर की शुरुआत 19 वी शताब्दी में ही हो गई थी लेकिन जितनी कारगर यॉर्कर बॉल उस वक़्त थी, उतनी ही कारगर आज भी है देखा जाए तो यॉर्कर बॉल को गेंदों का राजा भी कहा जाता है, बता दे के सबसे पहले यॉर्कर बॉल इंग्लैंड के खिलाडी जिनका नाम टॉम एम्मेत्तो है उन्होंने ही 19वी सदी में सबसे पहले यॉर्कर बॉल फेका था। और यह भी बता के अंग्रेजी शब्द यौरक से इस बॉल को यॉर्कर का नाम मिला था।



यॉर्कर बालो में सबसे कठिन यॉर्कर कौन सी मानी जाती है?
बल्लेबाजों के लिए सबसे कठिन यॉर्कर फ़ास्ट इनस्विंग यॉर्कर को माना जाता है। इसमें बल्लेबाज के आउट होने के काफी ज्यादा चांस हो जाते है, इसमें बल्लेबाज के पैरो पर निशाना लगा कर बॉल को इनस्विंग कराइ जाती है।

किस बॉलर को यॉर्कर पर विकेट मिलने के ज्यादा चांस होते है।
वैसे तो स्पिन बॉलर और फ़ास्ट बॉलर दोनों ही अपनी बॉलिंग में यॉर्कर का इस्तेमाल करते है। लेकिन फ़ास्ट बॉलर की फ़ास्ट आती यॉर्कर बॉल को खेल कर उस पर रन बनाना काफी मुश्किल होता है। इस वजह से यॉर्कर बाल पर फ़ास्ट बॉलर को विकेट मिलने के ज्यादा चांस होते है।



यॉर्कर बॉल किस तरह से डाला जाता है?
यॉर्कर बाल डालने के लिए बॉलर को बॉल को सीम (Seam) से पकड़ना पड़ता है इसके अलावा आप बॉल को क्रॉस सीम (Cross Seam) से भी बॉल पकड़ कर बल्लेबाज़ के पैरो को निशाना बना कर पूरी ताकत से बॉल को फेक को फेक सकते है।



यॉर्कर बॉल फेकने के लिए सबसे ज्यादा क्या जरूरी है।
यॉर्कर बॉल डालने के लिए सबसे जरूरी है प्रेक्टिस अगर आप प्रेक्टिस नहीं करेंगे और यॉर्कर डालने पहुंच जाएंगे तो यकीन मानिए आपको विकेट तो नहीं मिलने वाला लेकिन आपके खाते कई सारे रन जरूर जुड़ जाएंगे। इसलिए आपको यॉर्कर बॉल डालने की प्रेक्टिस करना चाहिए साथ ही आपको एकाग्रता की भी बहुत आवश्यकता होती है जिससे आप अपने लक्ष्य पर फोकस करके बॉलिंग कर सको।

यॉर्कर डालते समय कुछ बातो का रखे ध्यान।
बॉलर को यॉर्कर डालते वक़्त सिर्फ और सिर्फ उस वक़्त की सिचवेशन और बल्लेबाज का फुटवर्क ध्यान में रखते हुए पूरी ताक़त के साथ अपनी उंगलियों वा कलाई का उपयोग करते हुए अपने पैरो को सही से लैंड करते हुए सीधे मिडिल स्टंप पर फुल लेंथ पर बॉल को फेकना चाहिए। इसके अलावा हर बॉलर को हर दिन यॉर्कर का अभ्यास करते रहना चाहिए और छोटी छोटी जानकारी को अपने दिमाग में बैठा लेना चाहिए।



यॉर्कर बाल से जुड़े कुछ सवाल।
यॉर्कर बॉल पर विकेट मिलने के कितने प्रतिशत चांस होते है?
अगर कोई बॉलर मिडिल स्टंप को टारगेट करके यॉर्कर बाल डालता है तो उसको विकेट मिलने के 99 प्रतिशत चांस होते है।

यॉर्कर बॉल को कितनी तरह से फेका जा सकता है?
वैसे तो यॉर्कर बॉल एक बॉलर 3 तरह से फेक सकता है लेकिन कब कौन सी यॉर्कर बॉल फेकना है उस का निर्णय बॉलर बल्लेबाज के खेलने के तरीके को ध्यान में रख कर लेता है।



यॉर्कर बॉल पहली बार किस बॉलर के द्वारा फेंकी गई थी?
इंग्लैंड के खिलाडी जिनका नाम टॉम एम्मेत्तो है उन्होंने ही 19वी सदी में सबसे पहले यॉर्कर बॉल फेका था।

सबसे कठिन यॉर्कर बॉल कोन सा है?
बल्लेबाजों के लिए सबसे कठिन यॉर्कर फ़ास्ट इनस्विंग यॉर्कर को माना जाता है।



यॉर्कर बॉल को यॉर्कर नाम किस भाषा के शब्द से मिला है?
अंग्रेजी शब्द यौरक से इस बॉल को यॉर्कर का नाम मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: