सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव पद परकिताबुल्लाह उर्फ सब्बू सलीम को नियुक्त किया गया
स्थान-सिद्धार्थ नगर बांसी
रिपोर्टर-जिला क्राइम रिपोर्टर अजय शुक्ला

सिद्धार्थनगर सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल ने जिले के बांसी नगरपालिका परिषद क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ला निवासी किताबुल्लाह उर्फ सब्बू सलीम को लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया है l
बताते चलें कि पूर्व में सब्बू ने साइकिल यात्रा के दौरान सिद्धार्थ नगर से लखनऊ तक साइकिल यात्रा में शामिल थे जिस के समापन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वयं सभी को सम्मानित किया था
शब्बू सलीम को प्रदेश सचिव बनाने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे, सपा जिला अध्यक्ष लालजी यादव, पूर्व प्रत्याशी डुमरियागंज रामकुमार उर्फ चिंकू यादव, शोहरतगढ़ उग्रसेन सिंह, सदर विजय पासवान, सपा जिला प्रवक्ता विजय यादव, पूर्व नपा अध्यक्ष चमन आरा राइनी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष जेपी यादव, सयूस जिला अध्यक्ष अंबिकेश श्रीवास्तव, मोहम्मद हारून, प्रधान रामसेवक लोधी और युवा सपा नेता कृष्णा अग्रहरि चेतिया और आदि सपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी