इंडियन पोटाश लिमिटेड की शुगर इकाई जरवलरोड की ओर से उसरा गांव में एक जिम खोला गया जिसके उद्घाटन के मौके पर कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएल मुख्यालय दिल्ली से आए मुख्य प्रबंधक कृषि सेवा डॉक्टर यू एस तेवतिया रहे उन्होंने किसानों को गन्ने में अच्छी उपज के लिए मृदा परीक्षण कर पोषक तत्वों की कमी तथा उनकी पूर्ति के लिए उचित मात्रा में नाइट्रोजन फास्फोरस और पोटेशियम के प्रयोग पर बल दिया।
जरवलरोड की आईपीएल चीनी मिल की ओर से गुरुवार को उसरा गांव के राजकुमार प्रधान के आवासीय परिसर में एक जिम खोला गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर तेवतिया ने किया तत्पश्चात उन्होंने आयोजित कृषक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए पहला निरोगी काया दूसरा घर में हो माया तथा दोनों की पूर्ति किसानों को कृषि के माध्यम से ही संभव है उन्होंने बताया अच्छी उपज के लिए किसान मृदा परीक्षण के उपरांत ही फसलों में उर्वरक की मात्रा तय करें जिसमे आवश्यकतानुसार पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए उर्वरक का प्रयोग करें तथा गन्ने की फसलों में लगने वाले रोगो से बचाव के लिए सही समय पर कीटनाशक का छिड़काव करे। विभागाध्यक्ष गन्ना ठाट सिंह राणा ने किसानों को गन्ने की फसलों में लगने वाले रोग व उससे निदान के तरीके बताएं तथा गन्ना सर्वे में किसानों से सहयोग करने की अपील की ताकि गन्ना आपूर्ति के समय किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
अंत में कार्यक्रम के आयोजक चीनी मिल के इकाई प्रमुख अरुण कुमार भाटी ने किसानों को संबोधित करते हुए शीघ्र प्रजाति के गन्ने की बुवाई करने पर बल दिया तथा उन्होंने बताया यूनिट हर संभव किसानों की मदद के लिए तत्पर है सही समय पर गन्ने की खरीद व कृषको को गन्ना मूल्य भुगतान के लिए मिल प्रशासन कटिबद्ध है। श्री भाटी ने बताया अब तक 88 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान किसानों को कर दिया गया है
आल इंडिया न्यूज के साथ प्रमोद ठठेर की रिपोर्ट