रूस की नदी में डूबे 4 भारतीय छात्र, वीडियो कॉल पर परिवार ने देखा बेटे की मौत का मंजर
रूस की वोल्खोव नदी में पांच भारतीय मेडिकल छात्र डूब गए, जिनमें से दो के शवों को बरामद कर लिया गया है और दो छात्रों की तलाश जारी है. वहीं एक छात्र को बचा लिया गया. ये सभी छात्र एरोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई करने रूस गए थे. मृतकों की पहचान महाराष्ट्र के जलगांव के रहने वाले भाई-बहन जिशान अशपाक पिंजरी और जिया के रूप में हुई है. घटना के दौरान जिशान वीडियो कॉल पर अपने घरवालों से बात कर रहा था. मृतक के परिवार वालों ने इसकी जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक दोनों मेडिकल छात्र दोस्तों हर्षल अनंतराव देसाले, मलिक गुलामगौस मोहम्मद याकूब और निशा भूपेश सोनावाने के साथ नदी के तट पर टहलने निकले थे. इसी दौरान तेज लहर आई और छात्रों को बहाकर गहरे पानी में ले गई और देखते ही देखते 4 छात्र डूब गए. इस पूरी घटना को परिवार बेबस होकर वीडियो कॉल पर देखता रहा. परिवार ने देखा कि पानी से बाहर निकलने की तमाम कोशिशों के बावजूद जिशान व अन्य छात्र बच नहीं पाए. इनमें से सिर्फ एक छात्र निशा सोनावाने बची है, जिसका रूस के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.