400 लड़कियों को बचाया, पीछे पड़ा अंडरवर्ल्ड…रील ही नहीं रियल हीरो हैं सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी पिछले 26 सालों से मानव तस्करी अभियान से जुड़े हुए हैं और वह इस अभियान से करीब 400 लड़कियों को बचा चुके हैं. एक समय तो ऐसा भी था जब उनके पीछे अंडरवर्ल्ड पड़ गया था. सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जहां उनसे मानव तस्करी से जुड़ा सवाल किया गया था. जवाब में सुनील शेट्टी ने मानव तस्करी अभियान में लड़कियों को बचाने का सारा क्रेडिट अपनी सास विपुला कादरी को दे दिया है.
.
.
.
.
सुनील शेट्टी ने इंटरव्यू में कहा- उनकी सास ट्रैफिकिंग इन इंडिया नाम का एक NGO चलाती थीं. जिसका नाम बदलकर विपला फाउंडेशन कर दिया गया था क्योंकि नाम को लेकर परेशानी हो रही थी. इंटरव्यू में ही सुनील शेट्टी ने कहा- उनकी सास कई सारे NGO के साथ मिलकर दुनियाभर से 400 से ज्यादा लड़कियों को बाहर निकालने का साहसिक काम किया है.
.
.
.
.
सुनील शेट्टी ने साथ ही इंटरव्यू में कहा- उन्होंने इस बारे में कभी इसलिए बात नहीं की है और ना करना चाहते हैं, क्योंकि उनका मानना है इससे नुकसान हो सकता है और भविष्य में मुश्किलें आ सकती हैं. सुनील शेट्टी ने साथ ही कहा, ऐसी चीजों को कॉन्फिडेंशियल रखा जाता है. केवल आला अधिकारियों को जानकारी होती है. सुनील शेट्टी ने खुद को एक मैसेंजर बताते हुए मानव तस्करी अभियान में बच्चियों को बचाने का सारा क्रेडिट अपनी सास को दिया है.
.
.
.
.
सुनील शेट्टी ने इंटरव्यू में साथ ही बताया- इस अभियान की वजह से उनके पीछे एक बार अंडरवर्ल्ड भी पड़ गया था. तब दोस्तों और पुलिस की मदद से वह इससे छुटकारा पा सके. सुनील शेट्टी ने साथ ही बताया कि वह आज भी अपने भाई-बहनों के साथ यह काम करते हैं और उन्हें इस काम से संतुष्टि मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *